कोलकाता के एनआरएस मेडीकल कॉलेज में चिकित्सकों के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय के चिकित्सकों ने 24 घंटे का कार्य बहिष्कार किया। अरिसदा के डॉ. मैनपालसिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल के नीलरतन सरकारी मेडीकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सक साथियों पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में इण्डियन मेडीकल एसोशियसन व अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आह्वान पर राजकीय सुजानमल बगडिय़ा चिकित्सालय के समस्त चिकित्सकों ने 24 घंटे का कार्य बहिष्कार किया है।
इस दौरान सभी चिकित्सकों ने ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार किया। लेकिन गम्भीर मरीजों को तकलीफ नहीं हो इसके लिए आपातकालीन व मेडीकोलिगन सेवाऐं सुचारू रखने के लिए अस्पताल प्रशासन ने समुचित व्यवस्था कर 24 घंटे आपातकालीन सेवाऐं जारी रखी। चिकित्सकों की हड़ताल के दौरान आयुष चिकित्सक ओपीडी में मौजूद थे, लेकिन मरीजों ने ओपीडी से दूरी बनाये रखी। संस्थान के चिकित्सकों ने डॉ. मैनपालसिंह के नेतृत्व में पीएमओ डॉ. महेश वर्मा को ज्ञापन सौंप कर देश भर में चिकित्सकों पर हो रही हिंसाओं के विरूद्ध कठोर कानून बना कर उसकी सम्पूर्ण पालना करवाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में डॉ. नरेन्द्रसिंह राठौड़, डॉ. पुरूषोत्तम करवा, डॉ. विजय बगडिय़ा, डॉ. अंकित सहित अनेक चिकित्सक शामिल थे।