कोठारी रोड़ स्थित तेरापंथ सभा भवन में संजीवनी सेवा संस्थान द्वारा मोमबती जला कर मासूम ट्विंकल शर्मा को श्रद्धांजली अर्पित की गई। पारीक बास स्थित सभा भवन में आयोजित श्रद्धांजली सभा को सम्बोधित करते हुए संस्थान अध्यक्षा कमला डोसी ने कहा कि समाज में जागृति अति आवश्यक है तथा सरकार को भी कड़े कानून बना कर इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति को रोकना होगा। इस अवसर पर संस्थान की अध्यक्ष कमला डोसी, उपाध्यक्ष सुशीला भामा, रानी जैन, रश्मि तूनवाल, संतोष माटोलिया, कृष्णा पारीक, संगीता तूनवाल, अनुपमा, मीना पारीक, विमला, मधु जोशी, विमला जांगिड़ सहित समाजसेवी श्यामसुन्दर स्वर्णकार, वीरेन्द्र शर्मा सहित अनेक जनों ने दिवंगत टिवंकल शर्मा को श्रद्धांजली अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन रानी जैन ने किया।