श्री गोपाल गौशाला में गायों को 30 क्विंटल तरबूज खिलाये गये। गौशाला अध्यक्ष माणकचन्द सराफ की प्ररेणा से भामाशाह जगदीश प्रसाद बेडिय़ा के आर्थिक सौजन्य से बुधवार सुबह गायों को 30 क्विंटल तरबूज खिलाये गये। इस अवसर पर पथिक सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल, विक्रमसिंह चोबदार, गजानन्द जांगीड़, कपिल माटा, मांगीलाल चौधरी, सैन समाज के अध्यक्ष दिलीप सैन, प्रदीप सर्राफ सहित अनेक गौ भक्तों ने गायों को अपने हाथों से तरबूज खिलाये।