शहर में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर भाजपा के स्वच्छ भारत अभियान प्रकल्प के कार्यकर्ताओं ने नगरपरिषद के बाहर सांकेतिक धरना दिया तथा लेखाधिकारी को आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान करवाने की मांग की। ज्ञापन में नगरपरिषद द्वारा वार्डों के विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप लगाने के साथ आवारा गायों के कारण यातायात व्यवस्था बाधित होने तथा किसी प्रकार की कोई दुर्घटना होने की आशंका व्यक्त की गई है।
ज्ञापन में भारत माता चौक में स्वीकृत होने के बाद भी हाईमास्क लाईट नहीं लगाने, गौरव पथ निर्माण में लापरवाही बरतने, सीवरेज कार्यों में लापरवाही एवं भेदभाव करने के आरोप के साथ ही चापटिया तलाई, वाल्मिकी बस्ती, कोठारी रोड़ व नलिया बास में बिना बारिश होने वाली गंदे पानी की निकासी का स्थाई समाधान करने, जलदाय विभाग द्वारा खोदी गई सड़कों को वापस दुरूस्त करवाने, खराब एलईडी लाईटों को बदलने, ऑटो टीपर को नगर के प्रत्येक वार्ड में भेजने, पचास हजार की लागत से रखे हुए शौचालयों को शुरू करवाने की मांग की गई है। ज्ञापन में आदर्श आचार संहिता में निविदा आमंत्रित करने को आचार संहिता का उल्लंघन बताया गया है।
ज्ञापन में आवारा गायों एवं साण्डों का संरक्षण करते हुए उनकी उचित देखभाल करने, भारत माता चौक में रूकी हुई हाई मास्क लाईट को लगवाने, शहर की जल भराव की समस्या का समाधान करने, गौरव पथ से लिंक रास्तों एवं सड़कों की ऊंचाई को ध्यान में रखते हुए गौरव पथ का निर्माण करवाने, खराब पड़ी एलईडी लाईटों को ठीक करवाने, ऑटो टीपर को प्रत्येक वार्ड में भेजने, बंद पड़े शौचालयों को शुरू करवाने, रात्रीकालीन सफाई रात में नौ बजे बाद करवाने, मुख्य बाजरों में कचरे लिए पुख्ता स्थान की व्यवस्था करने, आदर्श आचार संहिता में आमंत्रित की गई निविदा को निरस्त करने की मांग की गई है।
स्वच्छ भारत अभियान प्रकल्प के अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में मोहित बोचीवाल, विश्वदीपक शर्मा, महेश जोशी, एड. किशन शर्मा, एड. प्रियांशु लढ़ा, कमलेश गुर्जर, बबलू सामरिया, चन्द्रप्रकाश, लक्ष्मीकान्त मिश्रा, प्रहलाद सुथार, योगेश, अभिषेक पारीक, विक्रम मानावत, अनिल गुर्जर, शंकरलाल गुर्जर, बोदूराम खटीक, हेमांग पाण्डे, रमेश स्वामी, विकास रामावत सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे। इसी ज्ञापन की एक प्रति मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में रीडर को सौंपी गई है।