सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में दो युवकों द्वारा आत्महत्या कर लिये जाने की घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना के तहत गांधी बस्ती में वार्ड न. 2 में स्थित घर पर हुई जहां 30 वर्षीय फू लचंद सोनी पुत्र मूलचंद सोनी निवासी श्रीडूंगरगढ़ ने पंखे पर बने हुक पर तार से फांसी के फं दे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतक के मामा गोपीकिशन सोनी ने इस आशय की रिपोर्ट दी है कि मृतक का यहां ननिहाल है और वह नशे का आदि था। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। इसी प्रकार गोपालपुरा के झालरा कुए में आज दोपहर में एक युवक का शव तैरते हुए मिला। मृतक के भाई मंगलाराम मेघवाल ने पुलिस को बताया है कि मेरा भाई नानूराम (21) पुत्र उमाराम मेघवाल मानसिक रूप से बीमार था, जो शनिवार की रात को नौ बजे घर से निकल गया। ढूंढने पर नहीं मिला, रविवार को सुबह झालरा कुए में उसका शव तैरते हुए मिला। पुलिस ने राजकीय बगडिय़ा अस्पताल में आवश्यक कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।