आई.जी. ने किया श्याम का सम्मान

सुजानगढ़ परिक्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं के अज्ञात घायलों की सहायत करने एवं अज्ञात मृतकों के परिजनों को पता लगाने और असहाय लोगों का पता लगाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य नि:स्वार्थ भाव से करने वाले हारे के सहारा टीम के संयोजक श्यामसुन्दर स्वर्णकार को बीकानेर सम्भाग के आई.जी. बी.एल. मीणा, चूरू जिला कलेक्टर संदेश नायक, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार ने पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में चूरू पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया। इस अवसर पर चूरू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा, सुजानगढ़ अति. पुलिस अधीक्षक सीताराम माहिच, सुजानगढ़ पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र शर्मा सहित पुलिस एवं न्याय तथा प्रशासन के अनेक अधिकारी उपस्थित थे। सम्भवतया यह पहला अवसर पर है जब पुलिस के कार्यक्रम में किसी आम आदमी का सम्मान हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here