एसडीएम, तहसीलदार, सभापति ने किया श्रमदान

शहर के ऐतिहासिक महत्व के स्थल माण्डेता के सौंदर्यकरण को मौहल्लेवासियों द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार ने भी श्रमदान किया। इस अवसर पर तहसीलदार अमरसिंह, सभापति सिकन्दर अली खिलजी, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सविता राठी, समाजसेवी अमरचन्द चौधरी, पूर्व पार्षद टीकमचन्द मण्डा, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया, परमार्थ सेवा संस्थान के सचिव जयप्रकाश शर्मा, पार्षद पवन माहेश्वरी, पार्षद श्रीराम भामा, पार्षद श्यामलाल गोयल, पार्षद महावीर मण्डा, नशा मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष पीथाराम ज्याणी, मुन्नालाल बिजारणियां, भागीरथ बिजारणियां, सुरेन्द्र भामू, मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष डॉ. घनश्यामनाथ कच्छावा, बाल भारती विद्यापीठ के निदेशक भागीरथमल पचार, पंचायत प्रसार अधिकारी घनश्याम भाटी, पुरूषोत्तम लाल चौहान, सी.ए. अभिषेक पौद्दार, पंकज तूनवाल, गिरधारीलाल बुगालिया, चन्द्रप्रभा सोनी, मनोज शर्मा सहित अनेक मौहल्लेवासियों ने भी श्रमदान किया। विगत करीब एक सप्ताह से जारी श्रमदान से क्षेत्र का रूप निखरने लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here