कादरी परिवार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र स्थित अपने आवास पर सोमवार शाम को रोजा इफ्तार की दावत दी गई। रोजा इफ्तार के बाद कारी शरीफ आलम ने मगरिब की नमाज अदा करवाई तथा रोजेदारों ने मुल्क में अमन, चैन व तरक्की की दुआ की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, भाजपा नेता वैद्य भंवरलाल शर्मा, पार्षद गणेश मण्डावरिया, गंगाधर लाखन, पूर्व शहर काजी मोहम्मद आरीफ, अयूब खां नसवाण, सूफी सुल्तान, बाबूलाल गुर्जर, एड. मोहम्मद दयान सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन शामिल हुए। रोजेदरों ने शरबत का सेवन कर अपना रोजा खोला। इफ्तार के आयोजक ईशाक खान, साबिर खान, शाकिर खान, सद्दाम खान व इलियास खान कादरी ने रोजेदारों का स्वागत किया। इफ्तार में समीर खान, अफजल खान, ताजू खान, ताहिर खान, जब्बार क्याल, हाफिज अकरम, इमरान कबाड़ी, आसिफ, अब्दूल रमजान, युनूस खान, महफूज खान, इमरान क्याल, सोनू खान, आकिब खान, महमूद खान, इस्लाम खान सहित अनेक रोजेदारों ने शिरकत की।