उपखण्ड स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति का गठन

प्रशासनिक सुधार विभाग जयपुर के निर्देशानुसार उपखण्ड स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति का गुरूवार को गठन किया गया। उपखण्ड अधिकारी रतन स्वामी ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने, प्रदूषण नियंत्रण एवम् सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सड़क सुरक्षा के उपाय एवम् इनके मानको को सुनिश्चित करने के लिए उपखण्ड स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया गया है। उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता मे गठित इस समिति में उप पुलिस अधीक्षक, विकास अधिकारी, तहसीलदार, बी सी एम एच ओ, सहायक अभियंता पी डब्ल्यू डी, आयुक्त नगरपरिषद, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका छापर, नायब तहसीलदार सालासर, सामाजिक संस्था मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा, बस व ट्रक यूनियन के अध्यक्ष, परिवहन निरीक्षक सदस्य होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here