माण्डेता स्थित मोक्षधाम में नगरपरिषद द्वारा निर्माणाधीन टीन शेड कार्य का उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी, तहसीलदार अमरसिंह एवं सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने निरीक्षण किया। मौहल्ले के अमरचन्द चौधरी ने उपखण्ड अधिकारी को माण्डेता के ऐतिहासिक महत्व बारे में जानकारी देते हुए इसके विकास के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास करने का निवेदन किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद टीकमचन्द मण्डा, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया, परमार्थ सेवा संस्थान के सचिव जयप्रकाश शर्मा, पार्षद श्यामलाल गोयल, पार्षद महावीर मण्डा, नशा मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष पीथाराम ज्याणी, मुन्नालाल बिजारणियां, भागीरथ बिजारणियां, सुरेन्द्र भामू सहित अनेक मौहल्लेवासी उपस्थित थे। मौहल्लेवासियों ने श्मसान भूमि की एक साईड की नीचे रही दीवार को पुर्ननिर्माण कर ऊंची करने तथा श्मसान में पत्थर की कुर्सी लगवाने की मांग की।