हनुमानगढ़ जिले के नोहर उपखण्ड के खुईंया थाना क्षेत्र में पुलिस सिपाही की हत्या के आरोपियोंं को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर स्वामी समाज द्वारा उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि सिपाही सुखदास स्वामी की जेल प्रहरी के रूप में नोहर जेल में नियुक्ति थी, नोहर जेल में बंद कुख्यात अपराधी सद्दाम द्वारा जेल में वीआईपी सुविधायें एवं नशे की सुविधा चाही गई तथा बदले में सुखदास को रिश्वत का भी लालच दिया गया।
सुखदास ने ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाया तो सद््दाम गैंग के लोगों ने पहले धमकियां दी और उसके बाद 29 अप्रेल को घर से ड्यूटी पर लौट रहे सिपाही सुखदास स्वामी पर जेल में बंद सद्दाम के भाई अजरूद्दीन व उसके साथियों द्वारा एक राय हो कर जानलेवा हमला कर दिया गया। जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया तथा 22 मई को जिन्दगी व मौत के बीच संघर्ष करते हुए उसकी चिकित्सालय में शहदात हो गई। ज्ञापन में बताया गया है कि खुईयां थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ, जिसमें खुईंया थाना द्वारा लापरवाही बरती गई तथा एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया।
ज्ञापन में खुईंया थाना प्रभारी एवं स्टाफ पर आरोपियों से रिश्वत लेकर उन्हे संरक्षण देने का आरोप लगाया गया है। ज्ञापन में सुखदास स्वामी के हत्यारों को गिरफ्तार कर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने, सुखदास को शहीद मानते हुए राजकीय सम्मान देने, शहीद वीरांगना को सरकारी नौकरी देने, प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले खुईंया थाने के समस्त स्टाफ को निलम्बित करने और उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में विनोद भास्कर, कुन्दनमल स्वामी, रामनिवास स्वामी, कमल कुमार स्वामी, पूनमचन्द स्वामी, हरिप्रसाद स्वामी, मनोहरदास स्वामी, जगदीश स्वामी, गोपाल, मुकेश सहित अनेक लोग शामिल थे।