
अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन के सामाजिक सरोकारों से जुड़े राष्ट्रीय प्रकल्प के तहत समाधान एक पहल के माध्यम से स्थानीय माहेश्वरी महिला मण्डल द्वारा राजकीय रामकुमार भराडिय़ा माध्यमिक विद्यालय में सेनेटरी नैपकिन वेडिंग मशीन भेंट की गई। जिसका शुभारम्भ उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी, अति. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चीनिया ने किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने कहा कि महिला उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद को मिले, इसके लिए सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रसार करें।
स्वामी ने कहा कि पुत्र – पुत्री को समान मानते हुए कन्या भ्रुण हत्या जैसी बुराईयों की रोकथाम के लिए प्रयास करें। अति. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चीनिया ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता का संदेश समाज में नई जागृति लेकर आयेगा। राजकीय भीमसरिया बालिका उ.मा. विद्यालय की प्रधानाचार्या शीतल मिश्रा ने कहा कि सैनेटरी नेपकिन वेडिंग मशीन लगने से विद्यालयों में बालिकाओं का ठहराव होगा तथा इससे विद्यालय में नामांकन भी बढ़ेगा। मिश्रा ने कहा कि यह महिला सशक्तिकरण के साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की ओर एक ठोस कदम है। कार्यक्रम का संचालन कर रही जिला मंत्री प्रमिला राठी ने बताया कि अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन पूरे देश में 1500 अलग-अलग जगह सेनेटरी नैपकिन वेडिंग मशीनों को एक साथ लगा कर विश्व रिकार्ड बनाने जा रहा है। इससे पहले भी माहेश्वरी महिला संगठन गिनिज बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा चूका है।
इस अवसर पर महिला मण्डल सुजानगढ़ की अध्यक्ष कुसुमलता राठी, पार्षद एड. श्यामनारायण राठी, गोविन्द लड़ा, माहेश्वरी समाज के राजस्थान प्रदेश के संगठन मंत्री परमेश्वर करवा, संस्था प्रधान मधुबाला मंचासीन थे। सरिता जाजू, कांता मालानी, अंजू मूंधड़ा, लक्ष्मी लड़ा, अनुसुईया तोषनीवाल, विनिता लाहोटी, रेख, धनपति बजाज, ज्योति तोषनीवाल, कौशल्या चाण्डक, स्वाति माहेश्वरी, साक्षी लड़ा, सुधा मालानी, कौशल्या तोषनीवाल, पवन चितलांगिया, किशन लड़ा, सत्यनारायण चाण्डक, उत्तम कुमार राठी, श्रवण तोषनीवाल, एड. प्रियांशु लड़ा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पुरूषोत्तम लाल चौहान, कानूनगो विनोद कुमार शर्मा, जवाहरसिंह सहित अनेक गणमान्य जन भी उपस्थित थे।