सुजलाम जन सेवा संस्थान द्वारा सरकारी अस्पताल एवं ट्रोमा सेन्टर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि दो सौ गांवों के मध्य एवं सवा लाख की आबादी वाले शहर में सरकारी अस्पताल की हालत खस्ता है। अस्पताल में पांच प्रतिशत मरीजों को ही सोनोग्राफी सुविधा का लाभ मिल पाता है तथा यही हालत जांच एवं दवाईयों का है। ज्ञापन में अस्पताल में लपका गिरोह के सक्रिय होने का भी उल्लेख किया गया है। संस्थान अध्यक्ष देवाराम माली के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में सुरेन्द्र भार्गव, एड. तिलोक मेघवाल, श्रीराम प्रजापत, इकरोज खां, संजय मोयल, इन्द्रचन्द सोनी, कमल प्रजापत, इन्द्रचन्द लुहार, संजय शर्मा, जगदीश शर्मा, असलम खां, चांद खां, मुकेश दायमा, शंकर गुर्जर आदि शामिल थे।