जन समस्याओं को लेकर आज देंगे ज्ञापन

भाजपा स्वच्छ भारत अभियान प्रकल्प द्वारा सोमवार को नगरपरिषद के कार्यों में जनधन का सदुपयोग सुनिश्चित करने, शहर की विभिन्न जन समस्याओं का समाधान करवाने, भाजपा वार्डों में कथित तौर पर विकास कार्यो में भेदभाव के विरोध में नगरपरिषद कार्यालय में ज्ञापन दिया जायेगा। इसके बाद उपखंड अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपकर शहर की समस्याओं के समाधान की मांग की जायेगी। इसी प्रकार ट्रोमा सेंटर व शहर के सरकारी अस्पताल में व्याप्त अनियमितताओं, आवारा पशुओं की समस्या के निवारण के लिए उपखंड अधिकारी को शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा ज्ञापन सौंपा जायेगा। ये जानकारी पार्षद श्रीराम भामा, देवाराम माली ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here