दैनिक उद्योग आस पास के 30 मई के अंक में ”ब्लड कैंसर से जुझ रहे मासूम के पिता ने कैंसर अस्पताल पर लगाया ईलाज नहीं करने का आरोपÓÓ शीर्षक से प्रकाशित समाचार का यह असर हुआ है कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने गुरूवार को दिन में महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती मरीज कुलदीप के परिजनों से दो बार बात की और उन्हे भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है। ईलाज में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतने दी जायेगी। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बच्चे का उपचार कर रहे चिकित्सक से भी बात की। जिस पर चिकित्सक ने उन्हे बताया कि बच्चे की स्थिति कंट्रोल में है तथा अगर कोई गम्भीर बात होने की स्थिति में एसएमएस हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम को बुलाकर उनकी निगरानी में इसका उपचार किया जायेगा।
ब्लड कैंसर के मरीज कुलदीप के परिजनों के साथ गये सालासर के एड. विनोद कुमार शर्मा ने दैनिक उद्योग आस-पास समाचार पत्र का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि अखबार में समाचार प्रकाशित होने के बाद नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा ने उनसे फोन पर बात कर उन्हे अपने भाई राजपाल शर्मा के नम्बर दिये तथा हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया। एड. शर्मा ने बताया कि इसके अलावा भी सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी उनसे सम्पर्क कर हरसम्भव मदद का भरोसा दिया। दैनिक उद्योग आस-पास का बार-बार धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एड. शर्मा ने कहा कि यह अखबार में प्रकाशित समाचार का सुखद परिणाम है कि मुख्यमंत्री कार्यालय, नवलगढ़ विधायक एवं अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनसे सम्पर्क कर सहयोग करने का भरोसा दिया। दैनिक उद्योग आस-पास के सुजानगढ़ संवाददाता ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल से भी इस बारे में दूरभाष पर बात की तो उन्होने मासूम के ईलाज के लिए पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिया।
ज्ञात रहे कि इससे पहले मासूम के पिता द्वारा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, मुख्य न्यायाधिपति उच्चत्तम न्यायालय नई दिल्ली, मुख्य न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर, जिला कलेक्टर जयपुर, जिला कलेक्टर नागौर, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली, अध्यक्ष राजस्थान मानवाधिकार आयोग जयपुर, प्रिंसीपल एस.एम.एस. हॉस्पिटल जयपुर को पत्र प्रेषित कर अपने ब्लड कैंसर से पीडि़त नौ वर्षिय मासूम बेटे का एस.एम.एस. अस्पताल में उपचार करवाने की गुहार लगाने के समाचार को दैनिक उद्योग आस पास के 30 मई के अंक में ”ब्लड कैंसर से जुझ रहे मासूम के पिता ने कैंसर अस्पताल पर लगाया ईलाज नहीं करने का आरोपÓÓ शीर्षक से प्रकाशित प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने मासूम के परिजनों से दो बार सम्पर्क साध कर उन्हे सरकार के उनके साथ होने का भरोसा दिलाया।