भाजपा नेता एवं चूरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा के स्वच्छ भारत प्रकल्प के कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही को राजनीति से प्रेरित बताया। ज्ञापन में लिखा है कि जिला प्रमुख हरलाल सहारण का प्रकरण उच्च न्यायालय एवं पंचायतीराज विभाग में लम्बित होने के बावजूद राजनैतिक द्वेषता के चलते उनकी गिरफ्तारी की गई है। स्वच्छ भारत अभियान प्रकल्प के अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में मोहित बोचीवाल, विश्वदीपक शर्मा, महेश जोशी, एड. किशन शर्मा, एड. प्रियांशु लढ़ा, कमलेश गुर्जर, बबलू सामरिया, चन्द्रप्रकाश, लक्ष्मीकान्त मिश्रा, प्रहलाद सुथार, योगेश, अभिषेक पारीक, विक्रम मानावत, अनिल गुर्जर, शंकरलाल गुर्जर, बोदूराम खटीक, हेमांग पाण्डे, रमेश स्वामी, विकास रामावत सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।