
क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के बावजूद विगत तीन दिनों से रह रह कर हो रही अघोषित बिजली कटौती से परेशान दुलियां बास मौहल्ले के लोगों ने बुधवार देर रात बिजली विभाग के अधिशाषी अभियन्ता का उनके आवास पर घेराव किया। एक तरफ नौ तपा के कारण तापमान में उच्चत्तम स्तर पर है, वहीं तीन दिनों से चल रही बिजली की अघोषित कटौती ने आग में घी का काम कर रही है। रमजान के महीने में जहां मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रख रहे हैं, लेकिन बिजली के बार-बार आंख मिचौली करने से रोजेदारों को भी ना तो दिन में चैन है और ना ही रात में सुकुन है।
इससे व्यथित होकर बुधवार देर रात दुलियां बास मौहल्ले के सैंकड़ों लोगों ने अधिशाषी अभियन्ता के घर पंहूच कर प्रदर्शन किया तथा अघोषित बिजली कटौती को बंद कर सुचारू बिजली सप्लाई करने की मांग की। जिस पर अधिशाषी अभियन्ता ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन देते हुए बताया कि दुलियां को ठरड़ा फीडर से जोडऩे का काम चल रहा है, लेकिन सीवरेज का कार्य धीमी गति से होने के कारण उनके विभाग के काम में भी देरी हो रही है। दुलियां को ठरड़ा फीडर से जोडऩे के बाद इस प्रकार की समस्या नहीं होगी। इस दौरान गोपाल प्रजापत, गोपाल लाटा, ओमप्रकाश तूनवाल, जुंझारमल प्रजापत, हरिप्रसाद चोटिया, राकेश प्रजापत, अशोक जांगीड़ सहित मौहल्ले के अनेक लोग उपस्थित थे।