मेष राशि के लोगो को आज के दिन संतान प्राप्ति की खुश खबरी मिल सकती है. आपके घर महमानों का आना हो सकता है. अगर किसी से प्रेम करते है तो आज का दिन अच्छा है उन्हें अपनी बात बताने का. परिवार का मेलजोल बढेगा.
सवास्थ्य संभंधि जानकारी
आपका सवास्थ में थोड़ी गिरावट आ सकती है. पेट दर्द जेसे बीमारी से आपका सामना हो सकता है.
आर्थिक स्थिति
कारोबार में लाभ होगा अगर कोई नया काम शुरू करना चाह रहे है तो आपके लिए अच्छा दिन हैं.
सुझाव
सुबह जल्दी उठकर नहाने से पहले कबूतर को दाना दे.