आज का पंचांग 22 may 2019: पंचांग से हमें शुभ अशुभ समय का पता चलता है. पंचांग रोजाना पढना चाइये. शुभ मुहूर्त पे किया गया काम अच्छा होता है. मुहूर्त का कार्य में विशेष महत्व होता हैं. अगर राहुकाल चल रहा हो तो कोई भी काम नहीं करना चाइये.
आज जन्मे बच्चो का भविष्य जाने-
आज जन्म लेने वाले बच्चे बहुत ही भाग्यशाली होंगे. उनको आगे धन की कमी नहीं होगी. माता पिता की आज्ञा का पालन करने वाले होंगे. आज जन्म लेने वालो बच्चो का राजनीती में भी अच्छा अवसर हैं. बच्चो के पास चल अचल सम्पति अधिक होगी. विदेश जाने जा अवसर मिलेगा.
आज का शुभ मुहूर्त-
दोपहर 02:33pm से लेकर 03:27pm तक होगा.
आज का अशुभ मुहूर्त-
दोपहर 12:00pm से 01:30pm तक रहेगा.