शरद पुर्णिमा पर बही भजनों की सुर सरिता

शरद पुर्णिमा पर होली धोरा स्थित जाजोदिया बगीची के वीर हनुमान मन्दिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में गनेड़ी के प्रणवाश्रम के संत निवृतिनाथ कृष्णा जी महाराज ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। भजन संध्या में देर रात तक श्रद्धालुओं ने उपस्थित रहकर पुण्य लाभ कमाया। इससे पूर्व गुरूवार सुबह वेंकटेश्वर मन्दिर से 251 ध्वजाओं के साथ रवाना हुई ध्वज यात्रा शहर के प्रमुख मार्गोंे से होते हुए वीर हनुमान मंदिर पंहूची। मन्दिर में बालाजी महाराज का अलौकिक श्रृंगार किया गया। मन्दिर में श्रद्धालुओं द्वारा108 संगीतमय सामूहिक हनुमान चालिसा पाठ किया गया। शाम को आकर्षक रंगोली सजाई गई। 251 दीपकों से वीर हनुमान की संध्या महाआरती की गई। मन्दिर में आयोजित भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में पार्षद इकबाल खान सहित मौहल्लेवासियों ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।

आयोजन को सफल बनाने में प्रदीप तोदी, मुन्नालाल बिजारणियां, महावीर बगडिय़ा, सुभाष बगडिय़ा, रामगोपाल बगडिय़ा, मुरारी फतेहपुरिया, राकेश प्रजापत, अशोक डूंखवाल, बजरंग फतेहपुरिया, सुरेश अरोड़ा, पवन दादलिका, संदीप मंगलूनियां, हणुताराम मांझू, डॉ. दिलीप सोनी, भोमाराम बिजारणियां, बाबूलाल सैनी, मुकुल मिश्रा, सुशील बेडिय़ा, महेश अरोड़ा, अनु अरोड़ा, योगेश अरोड़ा, सौरभ बगडिय़ा, निखिल बगडिय़ा, योगेश बगडिय़ा, राहूल बगडिय़ा, मनोज प्रजापत, सौरभ सराफ, चिराग पंसारी, विजेन्द्र गढ़वाल, अमित बगडिय़ा, रामचन्द्र जाजोदिया, सौरभ मोदी, सौरभ जालान, मंयक मोर, गौरव मोर, योगेश प्रजापत, आकाश शर्मा, सुनील शर्मा सहित अनेक हनुमान भक्तों ने अपना योगदान दिया। इसी प्रकार दुलियां बास स्थित संकट मोचन हनुमान मन्दिर में शरद पुर्णिमा पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मन्दिर के पुजारी सुरेश हरितवाल सहित ने अनेक कलाकारों ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। देर रात तक चली भजन संध्या में अनेक श्रद्धालुजन उपस्थित थे। शुक्रवार सुबह शरद पुर्णिमा के प्रसाद का वितरण किया गया, जो दोपहर बाद तक जारी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here