
आज दिनांक : – 05-10-2017 को नई व पुरानी सब्जी मंडी के चुनाव संपन्न हुए. जिसमें संरक्षक केदारमल जी को बनाया गया व् अध्यक्ष मुंशी जी पंवार एवं उपाध्यक्ष जीवणराम जी जाट लोडसर, महामंत्री भीकमचंद्र जी शर्मा, सचिव हरीश जी रावतानी, कोषाध्यक्ष सलीम भाई एवं असलम भाई एवं कार्यकारिणी गठित की गई. कार्यकारिणी सदस्य:- किशन जी माली, याकूब भाई, सलीम भाई, रमेश जी माली, आबिद, राजा, इकबाल शेख, गोपाल जी भाभड़ा, नोरतन जी प्रजापत, अब्दुल शकूर भाई, मुमताज़ भाई, चंद्रभान सिन्धी, कन्हैया लाल रावतानी, कासम सब्जीफरोश आदि.
निर्वाचन स्थान:- नई सब्जीमंडी, सालासर रोड सुजानगढ़
महामंत्री : भीकमचंद्र शर्मा (पारीक) अध्यक्ष : मुंशी पंवार