पहले प्रयास में आरएएस बना कपिल

कस्बे के युवा कपिल बिजारणियां ने प्रथम प्रयास में आरएएस बनकर सुजानगढ़ का नाम रोशन किया है। बिजारणियां बास निवासी शेरादेवी पत्नी स्व. रामनाथ बिजारणियां के पौत्र कपिल ने जयपुर में रहकर आरएएस की तैयारी की। किसान प्रकाश बिजारणियां एवं अध्यापिका परमेश्वरीदेवी के सुुपुत्र कपिल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ताऊ भोमाराम, मुन्नालाल बिजारणियां अपने माता-पिता व अपनी आराध्या मां जीण भवानी के आर्शीवाद को दिया है। कपिल ने राजस्थान पुलिस में कार्यरत अपने भाई जसवतन्तगढ़ एसएचओ अशोक बिस्सू को अपना मार्गदर्शक बताया है।

नशा मुक्ति मोर्चा के मीडिया प्रभारी पीथाराम ज्याणी ने बताया कि कपिल की इस सफलता से मौहल्ले के युवाओं में अनुकरणीय एवं प्रेरणादायक जज्बा पैदा होगा। इस अवसर पर पूर्व पार्षद टीकमचंद मण्डा, प्रधानाध्यापक मालाराम बिस्सू, पवन बिजारिणयां, मुरारी कड़वासरा, बिजू जाट, डॉॅ. करणीदान चारण एड., प्रकाश बिजारणियां, भागू बिजारणियां, प्रभू बिजारणियां, नारकोटिक्स विभाग के इंटेलिजेंस ऑफिसर विमल ढ़ाका ने मुंह मीठा करवाकर एवं माला पहनाकर आरएएस कपिल को बधाई एवं आर्शीवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here