भाजपाईयों ने निकाली तिरंगा यात्रा

सांसद राहूल कस्वां एवं विधायक खेमाराम मेघवाल के नेतृत्व में भाजपाईयों ने बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली। केन्द्रीय बस स्टैण्ड से शुरू हुई तिरंगा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गांधी चौक पंहूची, जहां पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सांसद राहूल कस्वां ने कहा कि आपसी भाईचारा व प्रेम बढ़ाने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। जिससे आमजन में देश के प्रति प्रेम की भावना जागृत हो। विधायक खेमाराम मेघवाल ने कहा कि देश में एकता व राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा में पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, देहात अध्यक्ष महावीरसिंह पार्वतीसर, युमो अध्यक्ष विजय चौहान, एड. मनीष दाधीच, विष्णुदत त्रिवेदी, भंवरलाल गिलाण, नवरतन पुरोहित, नागेश कौशिक, अनूप झिकनाडिय़ा, गणेश मण्डावरिया, गंगाधर लाखन, रतनलाल नायक, रेवन्त पंवार सहित अनेक भाजपाई शामिल थे।

जनप्रतिनिधियों ने ताक में रखे यातायात नियम
तिरंगा यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने यातायात नियमों को ताक में रख दिया। मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकाली गई तिरंगा यात्रा में सांसद राहूल कस्वां, विधायक खेमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी सहित एक भी भाजपा कार्यकर्ता ने सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक हेलमेट नहीं लगा रखा था। देश प्रेम का संदेश देने वाले यातायात नियमों एवं सडक़ सुरक्षा का संदेश देने से चूक गये। यातायात नियमों की यह अनदेखी पुलिस की उपस्थिति में हुई। जो पुलिस तीन सवारी, बिना हेलमेट चालान काटने को तैयार रहती है, वो पुलिस तिरंगा यात्रा के दौरान मूकदर्शक बनी हुई थी। उस पर सांसद राहूल कस्वां ने कहा कि हेलमेट पहनने से हमें कोई पहचानता नहीं है और पुलिस की सुरक्षा साथ है, इसलिए हेलमेट नहीं पहना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here