समारोहपूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

नगर के सभी सरकारी, अद्र्ध सरकारी एवं निजी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस का महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह एन.के. लोहिया स्टेडियम में उपखण्ड अधिकारी सांवरमल रैगर के मुख्य आतिथ्य एवं सभापति हाजी सिकन्दर अली खिलजी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विधायक खेमाराम मेघवाल एवं उपसभापति बाबूलाल कुलदीप विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में शहीद वीरांगना जैतून बानो, स्वतंत्रता सेनानी हरिराम ढ़ाका सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 32 कार्मिकों एवं प्रतिभाओं का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। समारोह में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

समारोह में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी, वहीं एक लय के साथ व्यायाम प्रदर्शन कर मन मोह लिया। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक सुखविन्द्रपालसिंह, डीटीओ देवेन्द्र सुण्डा, नगरपरिषद आयुक्त भोमाराम सैनी, पूर्व सभापति डॉ. विजयराज शर्मा, हाजी गुलाम सदीक छींपा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, शाकिर खान बेसवा, भंवरलाल गिलाण, पार्षद इकबाल खान, आवेश राव, रामपाल यादव, मनीष दाधीच, यशोदा माटोलिया, उषा बगड़ा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। इसी प्रकार सुजानगढ़ शिक्षण संस्थान में पार्षद इकबाल खान व मुस्लिम महासभा के अध्यक्ष शाहिद खान ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुश्ताक खां कारी, सबीर खां जलालखानी, सुल्तान खां ताजनाण, मुकारब खां साबखानी, नदीम फौजी, चांद खां सालतखानी, इमरान खान धोलिया सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

संस्था निदेशक गुलजार खान ने आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार जीवेम द्वारा प्रबन्धित ओसवाल उ.मा. विद्यालय में कन्हैयालाल डूंगरवाल, कमला डूंगरवाल, खडक़सिंह बांठिया, ज्योत्सना बागरेचा, मूलचंद सुराणा, संजय भूतोडिय़ा, राजेश सुन्दरिया ने ध्वजारोहण किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। प्रधानाचार्य सुकेश पचौरी ने आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार राजकीय कनोई बालिका उ.मा. विद्यालय में जयदीप मोदी, संदीप मंगलूनिया, भीकमचंद ओझा व सत्यपाल वीर ने ध्वजारोहण किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। पदमा चौधरी व सुमन द्वारा इक्यावन सौ तथा जयदीप मोदी एवं संदीप मंगलूनिया ने 11-11 हजार रूपये विद्यालय विकास के लिए दिये। प्रधानाचार्या सरोज वीर पूनियां ने आभार व्यक्त किया। स्नेहप्रभा मिश्रा व पिंकी सोनी ने संचालन किया। इसी प्रकार जेसराज पीपलवा आविम में राधाकृष्ण स्वामी ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राकेश शर्मा व मानाराम बैंन्दा थे। संचालन मंगलेश मेघवाल ने किया। इसी प्रकार आदर्श बाल विद्यालय में कैलाशचंद सुरोलिया, हरिभगवान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार कौशिक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी प्रकार इन्दिरा बाल निकेतन में डॉ.सूर्यप्रकाश मावतवाल, मो. हबीब चौहान ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाध्यापक आदूराम सैनी ने आभार ज्ञापित किया। संचालन बाबूलाल सैनी ने किया। इसी प्रकार सेन्ट्रल चिल्ड्रन एकेडमी में नारायणसिंह ने ध्वजारोहण किया।

प्रधानाध्यापक सुशील कुमार कौशिक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी प्रकार श्री दिगम्बर जैन उ.प्रा. विद्यालय में समाज अध्यक्ष विमल पाटनी, मंत्री पारसमल बगड़ा, किशोर पाण्ड्या, नवरतनमल छाबड़ा, भागचंद छाबड़ा, व्यवस्थापक महावीर पाटनी ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाध्यापक महेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार न्यू ऑक्सफोर्ड स्कूल में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। युनूस खां दौलतखानी की अध्यक्षता एवं थानाधिकारी महेन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में शाकिर खान बेसवा, आरीफ खां हासमखानी, पार्षद खालिद गौरी, अनीब भुट्टा, हिदायत खां ठेकेदार विशिष्ट अतिथि थे। व्यवस्थापक विजय तोषनीवाल, निदेशक अजय सोनी, आरीफ खां, फारूक खां व हसन खां ने अतिथियों का स्वागत किया। वर्षा भोजक ने संचालन किया। इसी प्रकार गांधी बालिका उ.मा. विद्यालय में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कन्हैयालाल डूंगरवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में मूलचंद सुराणा, संजय भूतोडिय़ा, राजेश सुन्दरिया विशिष्ट अतिथि थे। प्रधानाचार्या मीनाक्षी मारोठिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि कमला डूंगरवाल ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार मदरसा जामिया रीजविया में ध्वजारोहण हाजी मो.बिलाल, शहर काजी आरीफ साहब, पार्षद मुंशी चौहान ने ध्वजारोहण किया। आरीफ चौहान, सुफी सुलतान, पूर्व पार्षद असगर, मो. युनुस, कमर असफाकी, जब्बार क्याल, सफी, रमजान मास्टर ,हाजी लाल मो.जी ,दावद जी ,मो.अजीज ,गुलाब जी ,मो .अली ,हाफिज मो.यूसुफ ,मो.रफिक ,महताब बहलीम, अब्दुल रहीम, रोशन गौरी, हारून पेंटर सहित मौहल्लेवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मास्टर सलीम खां ने किया। इसी प्रकार कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल व अध्यक्ष रामवतार शर्मा ने ध्वजारोहण किया। भाजपा कार्यालय में मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा व विधायक खेमाराम मेघवाल ने ध्वजारोहण किया। पं. दीनदयात उपाध्याय स्मृति मंच कार्यालय में जिला अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण ने ध्वजारोहण किया।

4 COMMENTS

  1. I have noticed you don’t monetize your site, don’t waste your traffic, you
    can earn extra bucks every month because you’ve got hi quality content.
    If you want to know how to make extra $$$, search for: best adsense alternative Wrastain’s
    tools

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here