51 प्रतिभाओं का सम्मान

नया बास स्थित शिव शक्ति मंदिर के वार्षिकोत्सव पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पथिक सेवाश्रम संस्था द्वारा सभापति सिकंदर अली खिलजी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में 51 होनहार प्रतिभाओं को प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पथिक सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने कहा कि प्रतिभाएं अपनी कठोर मेहनत और लगन के बल पर सम्मानित होने की हकदार हैं। पोसवाल ने लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढऩे की अपील विद्यार्थियों से की।

सभापति सिकंदर अली खिलजी ने कहा कि सम्मान से ही प्रतिभाओं में निखार आता है, इसलिए प्रतिभाओं का सम्मान आवश्यक है। कार्यक्रम में गंगोत्री से कांवड़ लेकर आने वाले श्रद्धालुओं का भी सम्मान सभापति ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सज्जन सैन, गोपाल लीलू, कौशल सोनी, सुशील चोटिया, पवन बिहानी, अशोक चोटिया, भजनलाल प्रजापत, पवन जोशी, मुकेश जोशी, नमन शर्मा, कौशल सोनी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here