सुजानगढ़ पत्रकार संघ का गठन होटल वेजीरेन्ट में किया गया। बैठक में पत्रकार विनोद लाटा ने कहा कि वर्तमान सामाजिक परिपेक्ष्य को मध्यनजर रखते हुए पत्रकार संगठन का गठन किया जाना आवश्यक है। जिस पर पत्रकार अनिल मिश्रा ने सुजानगढ़ पत्रकार संघ के गठन का सुझाव दिया। जिसका सभी ने समर्थन करते हुए एकराय जाहिर की। वरिष्ठ पत्रकार कैलाश शर्मा के संरक्षण एवं विनोद लाटा की अध्यक्षता में संघ का गठन किया गया। जिसमें पत्रकार अनिल मिश्रा व मनीष शर्मा को उपाध्यक्ष, अमित प्रजापत को सचिव एवं पत्रकार विरेन्द्र शर्मा को कोषाध्यक्ष व शैलेन्द्र लाटा को प्रवक्ता का पदभार दिया गया। इस अवसर पर सतीश शर्मा, राजकुमार चोटिया, तनूज लाटा भी उपस्थित थे।