
होली धोरा कायमखानी समाज की बैठक मुख्य चौक में बाबू खां की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मौहल्ले के युवा पार्षद इकबाल खान (बबलू) को सर्वसम्मति अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर इकबाल खान धोलिया, शाहिद खान, इलियास खान, युनूस खान, मो. सफी, सैजू खान, अजीज खां धोलिया, इशाक खान, मो. अली खां, पीरू खां, मुश्ताक खां मिस्त्री, शब्बीर खां, लियाकत खां, मनवर खां, मुराद खां, आरीफ खां, भंवरू खां सालासर, नूर मोहम्मद पहाडिय़ान, मो. असलम पटवारी, रफीक खां, गुलजार खां, शोयब खां सहित मौहल्ले के सभी युवा, बुर्जुग उपस्थित थे।