
सोमवार को वार्ड नम्बर 9 निवासनी 15 वर्षीय शमीम बानू पुत्र इलियास छींपा के सिर के बाल काटे जाने के बाद दहशतमय स्थिति में स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। युवती के भाई आबिद ने अस्पताल में पत्रकारो को बताया कि शमीम सोमवार दोपहर 12 बजे घर पर टीवी देख रही थी कि अचानक टीवी गिरा, जिससे वह अचेत हो गई, जब होश आया तब सिर के बाल कटे मिले। इस बारे में इलाज कर रहे डाक्टर दिलीप सोनी ने इसे हिस्ट्रीरिया रोग से ग्रस्त बताया और बाल काटने जैसी हरकत को मात्र अफवाह व शरारत बताया। इस की चर्चा शहर में बिजली की तरह फैली कि शहर के अनेक लोग अस्पताल में एकत्रित हो गए।