स्टेट हज कमेटी राजस्थान के निर्देशानुसार सुजानगढ व बीदासर उपखण्ड से हज- 2017 के लिए चयनित हज यात्रियों का प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर ईदगाह मस्जिद सुजानगढ में सम्पन्न हुआ। शिविर में प्रशिक्षक हाजी रसीद अहमद खोखर, हाजी नूर मोहम्मद पठान, हाजी नियामत अली कुरेशी, हाजी मोहम्मद अफसीन, हाजी युसुफ खाँ व हाजी मुख्तार अली ने हज पूर्व की तैयारी, अहराम, हज उमरा, तवाफ, सई व पांच दिवसीय हज-कार्यक्रम की जानकारी दी। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश शर्मा, डॉ. नेहा सैनी, डॉ. मोनिका, नत्थू राम स्वामी, मुकारब खाँ, इसुब खाँ व प्रकाश पारीक की टीम ने हजयात्री सैयद मोहम्मद अकरम, मोहम्मद रफीक गौरी, मोहम्मद फारूक छींपा, मोहम्मद कासिम दय्या, मोहम्मद शरीफ, शफी अगवान, मकसूदा व जाहिदा सहित 24 यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मैनिनजाइटिस के टीके लगाये तथा पोलियो की खूराक पिलाई। संयोजन हाजी शम्सुद्दीन स्नेही ने किया। शिविर को सफल बनाने में मोहम्मद इकबाल मौलानी, मोहम्मद रफीक टाक, हाजी रफीक पटवा, मोहसीन राव व हाजी उस्मान राव ने सहयोग दिया ।