व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा एक सशक्त माध्यम – भूतोडिय़ा

यंग्स क्लब द्वारा संतरा देवी सोनी की पुण्य स्मृति में रामेश्वरलाल सोनी भामा के सौजन्य से राजकीय झंवर उ.मा. विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 6 सरकारी विद्यालयों के जरूरतमंद विद्यार्थियों को नि:शुल्क शैक्षणिक सामग्री वितिरित की गई। महिला जागृति समिति की उपाध्यक्ष सुनीता चोटिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्लब अध्यक्ष निर्मल भूतोडिय़ा ने अपने उद्बोधन में शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन निर्माण तथा व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा एक सशक्त माध्यम है।

सेवानिवृत शिक्षक रामेश्वरलाल सोनी भामा विद्यार्थियों से परिश्रम व लगन के साथ पढ़ाई कर लक्ष्य प्राप्त करने का आह्वान किया। शाला प्राचार्या कुसुम शर्मा ने शाला प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए यंग्स क्लब द्वारा विद्यार्थियों को प्रदत सहायतार्थ आभार व्यक्त किया। सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने आयोजन विषयक जानकारी दी। इस अवसर पर क्लब प्रतिनिधी दानमल शर्मा, हाजी मोहम्मद, गोपाल बी. चोटिया, शिक्षक राजेन्द्र सारण, गोविन्दराम मेघवाल, सुमन वर्मा, कमला चौधरी, रामलाल चौधरी आदि अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में नवप्रेविशतों का तिलकार्चन कर स्वागत किया गया। संचालन शिक्षक अशोक कुमार अत्रै ने किया।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here