राजकीय चिकित्सालय में तीन साल के बच्चे के गले में फंसे सिक्के को बिना किसी चिरे फाड़े के दूरबीन से ऑपरेशन कर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालपुरा निवासी ईश्वर उम्र तीन साल के गले में पांच रूपये का सिक्का फंसा हुआ था। एक्स-रे रिपोर्ट में सामने आया कि जहां से भोजन नली शुरू होती है, वहां पर फंसा हुआ था। शुक्रवार शाम करीब सात बजे नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डा. महेश महला, निश्चेतन विशेषज्ञ डा. सतवीर बेनीवाल एवं मेलनर्स राजेश के सहयोग से बिना चीरा-फाड़ा किये दूरबीन से सिक्के को गले से बाहर निकाला। ईएनटी रोग विशेषज्ञ डा. महेश महला ने बताया कि सामन्यतया 12 साल तक के बच्चे असमझ के कारण खेलते हुए सिक्का मुंह में ले लेते हैं, जो गले के निचले हिस्से में जहां भोजन नली शुरू होती है, वहां पर फंस जाता है। सिक्का निकालने के प्रोसेजर को हाइपोफेरिगों स्कोपी कहते हैं।