
सुजानगढ़ उपखंड क्षेत्र में आनंदपाल एनकाउंटर मामले को लेकर ऐहतियात के तौर पर प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है। एसडीएम अभिलाषा चौधरी ने आगामी आदेश तक ये आदेश जारी करते हुए धरना, रैली, सामूहिक बैठक आदि पर प्रतिबंध लगा दिया है। दूसरी ओर क्षेत्र में शंाति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चूरू एसपी राहुल बारहठ के निर्देशन पर डीवाईएसपी कार्यालय के सामने से सांवराद जाने वाले मार्ग पर पुलिस ने कड़ी नाकाबंदी कर रखी है। पुलिस लाडनूं की तरफ से हर आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी कर रही है व गाडिय़ों के नम्बर नोट किए जा रहे है।
Super inoftmarive writing; keep it up.