होली धोरा खेल मैदान में चल रहे रात्रीकालीन दादा कायम खां कप 2017 का रोमांच अपने चरम पर है। रात को शुरू होकर अगले दिन भोर तक चलने वाले मैचों के रोमांच को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी रात-रात भर जगराता कर रहे है। मैच खेल रही दोनो टीमों की हौंसला अफजाई के लिए जुटने वाले क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। आयोजक समिति के सदस्य शाहिद खान व पार्षद इकबाल खान ने बताया कि प्रतियोगिता में शाहिद बॉयज ने तौकिर हुसैन को चार विकेट से पराजित किया, जिसमें दाऊद मैन ऑफ द मैच रहे। छींपा क्रिकेट क्लब ने खाटू को आठ विकेट से परास्त किया, मैन ऑफ द मैच राशिद रहे। धोलिया सरकार ने खान बॉय को हराकर विजयश्री का वरण किया, इस मैच में आबाद मैन ऑफ द मैच रहे। इसी प्रकार सुजानगढ़ इलेवन ने एसआर सुजानगढ़ को पराजित किया।
लोढ़सर ने नवलगढ़ को हराकर जीत हासिल की, मैन ऑफ द मैच अकरम को घोषित किया गया। सुजला ने राजस्थान रॉयल को हराकर जीत की इबारत लिखी, जिसमें 91 रन का योगदान देने वाले जाहिर मैन ऑफ द मैच रहे। सिनवाद ने नया बास को हराया, मैन ऑफ द मैच मकदूम रहा। स्टेशन बास सुजानगढ़ ने कुरैशी क्लब को हराया, जिसमें मैन ऑफ द मैच प्रदीप को घोषित किया गया। राईन बॉयज ने किंग फिशर को हराया, मैन ऑफ द मैच रजाक को घोषित किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं।