योग सप्ताह का शुभारम्भ

छापर रोड़ स्थित गांधी आश्रम में योग दिवस के उपलक्ष्य पर अंहिसा विकास मंच के तत्वाधान में योग सप्ताह का शुभारम्भ योग गुरू मार्कन्डेय महाराज द्वारा किया गया। योग सप्ताह के शुभारम्भ के अवसर पर मार्कन्डेय महाराज ने कहा कि व्यायाम ध्यान से अपने जीवन को सही व स्वस्थ बनाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक खेमाराम मेघवाल थे। अध्यक्षता सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने की।

योग सप्ताह की शुरूआत भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में नगरपरिषद प्रतिपक्ष नेता बुद्धिप्रकाश सोनी,माणक सर्राफ विशिष्ट अतिथि रहे। आयोजन कर्ता सुभाष बेदी ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग अति आवश्यक है। विधायक खेमाराम मेघवाल ने कहा कि जो रोग दवाईयों से सही नही होता वह रोग योग से ठीक हो जाता है। शिविर में चन्द्रप्रभा सोनी, तिलोकचन्द मेघवाल, भागसिंह परमार,सांवरमल भोजक, गगन शर्मा, जितेन्द्र भार्गव, तिलोक दूधवाल, एडवोकेट हरिप्रसाद दाधिच, सहित अनेक लोगों ने योग कर योग सप्ताह में हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here