
मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन योजन के तहत जोगलसर, कल्याणसर एवं सड़ू में चल रहे जल संग्रहण कार्यों का विधायक खेमाराम मेघवाल ने मंगलवार को निरीक्षण किया। मेघवाल ने बीदासर विकास अधिकारी विनोद कुमार रैगर को कार्यों में किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं करने की हिदायत देते हुए निर्देश दिया कि कार्य अच्छा व समय पर पूरा करें। निरीक्षण के समय प्रहलाद जाखड़ सहित अनेक कार्यकर्ता साथ थे।