
राजस्थान ग्राम सेवक संघ के बैनर तले गुरूवार को पंचायत समिति के सामने तहसील के ग्राम सेवकों द्वारा अनिश्चितकालीन कलमबद्ध असहयोग आन्दोलन शुरू किया गया। ग्राम सेवक संघ के जिला मंत्री जीवणराम नेहरा, अध्यक्ष रामानन्द फलवाडिय़ा के नेतृत्व में ग्रामसेवकों ने पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना दिया तथा अपनी कलम को लाल धागे से बांधकर लोटे में टांग दिया। ग्राम सेवकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। धरने पर जुगलकिशोर, महेन्द्र भालोटिया, सोनेलाल, सुमेरसिंह महला, सरदार कासनियां, सोहनलाल प्रजापत, वीरेन्द्र शर्मा, सुनीता मीणा, रामपाल, भंवरसिंह चम्पावत, नेमाराम मेघवाल सहित अनेक ग्राम सेवक उपस्थित थे।