
गुर्जर आरक्षण आंदोलन में शहीद हुए गुर्जरों को गत रात्रि को पथिक सेवाश्रम संस्था में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर पथिक सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने कहा कि गुर्जर समाज के साथ देश में दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है, इसलिए युवा शक्ति को अपने साथ हो रहे अन्याय की खिलाफत करने के लिए आगे आना होगा। पोसवाल ने युवाओं से देश की राजनीति में आगे आने की अपील की। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शेरसिंह धाभाई, बाबूलाल लीलू, बजरंग सराधना, शंकरलाल, गजानंद गुर्जर, गोविंद कसाना आदि उपस्थित थे।