जीएसटी के विरोध में कपड़ा व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

कपड़ा व्यापार संघ द्वारा जीएसटी के विरोध में किया गया बंद का आह्वान सफल रहा। जीएसटी के विरोध में कपड़ा व्यापारियों ने तहसीलदार सुशीलकुमार सैनी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर कर कपड़े से जीएसटी हटाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में उपाध्यक्ष मुरारीलाल सराफ, संरक्षक सहजराम कटारिया, मोहम्मद हनीफ भाटी, विमल तोषनीवाल, मो. असलम मौलानी, राजकुमार कन्दोई, राजकुमार क्याल, दिनेश कन्दोई, सुरेश शोभासरिया जवाहरमल कटारिया, रफीक राव, हबीब राव, ज्यान मो. भाटी, फारूक राव सहित अनेक कपड़ा व्यवसायी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here