शहर के न्यू प्रगति नगर में आवारा कुत्तों ने गत रात्रि को भेड़ों बकरियों के रेवड़ पर हमला करके 15 भेड़ों का शिकार कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं 18 भेड़ों व 4 बकरियों को घायल कर लहुलूहान कर दिया। न्यू प्रगति नगर से आबसर गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर पशुओं का रेवड़ चराने वाले पशुपालक घीसाराम खटीक व दानाराम प्रजापत के पशुओं के झुंड पर ये हमला किया गया। आवारा कुत्तों के आतंक से पशुपालकों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। वहीं घायल पशुओं को राजकीय पशु अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। पशुपालक दानाराम प्रजापत व सीताराम खटीक ने बताया कि वे पशुओं को पालकर ही अपना घर चलाते हैं, इसलिए सरकार द्वारा उन्हें उचित मुआवजा देकर राहत प्रदान की जावेे, ताकि उनके गरीबी में आटा गीला न हो।