भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ महोत्सव

ठरड़ा स्थित शिवालय मन्दिर में बुधवार को भूमि पूजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारम्भ हुआ। नगरपरिषद सभापति हाजी सिकन्दर अली खिलजी, कोलकाता प्रवासी सुमेरमल सुराणा, समिति के मंत्री जगदीश खोड़ ने पं. शशिकान्त शर्मा के आचार्यत्व में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर समाजसेवी सुमेरमल सुराणा ने मन्दिर में एक धुणा कक्ष के निर्माण एवं 15 सीमेन्टेड कुर्सियां देने में सहयोग दिया।

इस अवसर में समिति अध्यक्ष राजकुमार नवहाल, आयोजन समिति अध्यक्ष माणकचन्द सराफ, पूजा कमेटी के देवीदत काछवाल, वेंकटेश बोचीवाल, विक्रमसिंह राठौड़, रिछपाल बिजारणियां, विनय माटोलिया, अरविन्द बढ़ाढऱा, राजेश चोटिया, रामस्वरूप माटोलिया, मुनेन्द्र जोशी, प्रदीप सराफ सहित समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। सनद रहे कि आगामी 25 जून से तीन जुलाई तक ठरड़ा शिवालय में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। कलश यात्रा के साथ शुरू होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रमों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ-साथ रामलीला, भजन संध्या, शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ आदि कार्यक्रम होंगे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह की जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here