
आगामी 25 जून से 3 जुलाई तक निकटवर्ती ठरड़ा ग्राम में स्थित शिवालय में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर ज्योतिषाचार्य प्रियंका चोटिया ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फें्रस का आयोजन किया। कान्फें्रस में प्रियंका चोटिया ने बताया कि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान 25 जून को वेंकटेश्वर मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें हजारों महिलाएं शरीक होंगी। इसी प्रकार 29 जून से शिवालय परिसर में शिवमहापुराण कथा का वाचन वृंदावनधाम के राधेश्याम शास्त्री द्वारा किया जायेगा।
माणकचंद सर्राफ ने बताया कि 26 जून को पंचाग पूजन, वास्तु पूजन आदि कार्यक्रम होंगे। 27 जून को स्थापित देवी देवताओं का पूजन एवं हवन, शाम को मूर्तियों का धान्यादिवास, 28 जून को शिखर का 81 कलशों से स्नपन, 29 जून मूर्तियों का नगर भ्रमण, 30 जून को दोपहर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, 1 जुलाई को महारूद्राभिषेक, 2 जुलाई को आशुतोष महादेव का महारूद्र अभिषेक, 3 जुलाई को महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।