प्रतिदिन पांच पोस्टकार्ड डालने का निर्णय

सुजानगढ़ खेल संस्थान के तत्वाधान में खिलाडिय़ों ने सांसद राहूल कस्वां को इंडोर स्टेडियम के लिए प्रतिदिन पांच पोस्टकार्ड लिखने का निर्णय किया है। गांधी चौक पोस्ट ऑफिस से पोस्टकार्ड डालकर इसका शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर संयोजक नवलकिशोर जांगीड़, लालचंद बेदी, घनश्यामनाथ कच्छावा, विवेक बेदी, खुशवंत मोदी, वरूण शर्मा, अभिजीत प्रजापत, तरूण शर्मा, लोकेश सोनी, देवेश राखेचा, गिरधर भोजक, हर्षिता शर्मा, दिनेश स्वामी, मनमोहन माटोलिया आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here