नोखा-सीकर रेल लाईन बिछाने की वित्तीय स्वीकृति की मांग

रेल मंत्री सुरेश प्रभु के सालासर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक खेमाराम मेघवाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर नोखा-सीकर रेल लाईन बिछाने की वित्तिय स्वीकृति जारी करने तथा रेलवे अण्डर व ऑवरब्रिज बनाने की मांग की। ज्ञापन पर मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, बुद्धिप्रकाश सोनी, प्रहलाद जाखड़, महावीरसिंह पार्वतीसर, नागेश कौशिक, श्रवणकुमार आदि के हस्ताक्षर हैं। इसी प्रकार भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया ने सरदारशहर में रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपकर जोधपुर-सराय रोहिल्ला को हरिद्वार तक विस्तारित करने, बीकानेर-हरिद्वार को नियमित करने, जोधपुर- मुम्बई सूर्यनगरी एक्सप्रेस को सरदारशहर तक विस्तारित करने, बीकानेर- दिल्ली सरायरोहिल्ला में सरदारशहर के लिए कोच जोडऩे, रतनगढ़ में अनुपयुक्त रेल फाटकों को हटाने, सरदारशहर- मेड़ता रोड़ सवारी गाड़ी चलाने की मांग की है। इसी प्रकार भाजयुमो अध्यक्ष विजय चौहान ने ज्ञापन सौंपकर नोखा-सीकर रेल लाईन को मंजूरी देने, सराय रोहिल्ला -जोधपुर व जोधपुर -बांद्रा को एकीकृत कर एक सीधी ट्रैन चलाने, मसूरी एक्सप्रेस देहरादून-सराय रोहिल्ला को विस्तारित कर डेगाना तक चलाने की मांग की है। ज्ञापन पर एड. मनीष दाधीच व अरूण तिवाड़ी के भी हस्ताक्षर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here