
सांसद राहूल कस्वां एवं विधायक खेमाराम मेघवाल ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर जनसुनवाई की। देहात दौरे पर विभिन्न गांवों मेें उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए सांसद राहूल कस्वां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई ईबारत लिख रहा है। तीन साल के शासन में सरकार के एक भी मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं हैं। दुनिया ने भारत का लोहा माना है। विधायक खेमाराम मेघवाल ने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है।
गांव और ग्रामीणों के विकास के लिए सरकार कृत संकल्पित है। मंगलवार सुबह पंचायत समिति में 23.95 लाख की लागत से निर्मित होने वाले शुभ धनलक्ष्मी केन्द्र का शिलान्यास, ग्राम बाड़ा में सम्पर्क सडक़, सारोठिया में 27 लाख की लागत से निर्मित प्रिफेब उपस्वास्थ्य केन्द्र, खारा, मारोठिया, बासी, मुन्दड़ा, बिलंगा में 27-27 लाख की लागत से उपस्वास्थ्य केन्द्र, सारोठिया, मून्दड़ा, कानूता, बाघसरा आथुणा में 60-60 लाख की लागत से गौरव पथ, 134.49 लाख की लागत से सारोठिया से ढ़ाणी दुनाडिय़ा सडक़, 91. 57 लाख की लागत से मुंदड़ा से केरला तक सडक़, 54.81 लाख की लागत से बाघसरा-भाषीणा सडक़ से झंडिया तक .65 लाख बाड़ा सडक़, 77.85 लाख कानूता-मगरासर सडक़ एवं मगरासर में जनता जल योजना के तहत जीर्णोद्धार 65 लाख के कार्यों का उद्घाटन किया।
जनसुनवाई में स्थानीय समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। इस अवसर पर देहात अध्यक्ष महावीरसिंह पार्वतीसर, सरपंच संघ के अध्यक्ष महेन्द्र डूकिया, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद जाखड़, बीदासर देहात अध्यक्ष मांगीलाल भामू, जिप सदस्य श्रीलाल मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य सुशीला चौधरी, अमरसिंह भाटी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता व अधिकारी साथ थे। पंचायत समिति में आयोजित कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, विजय चौहान, भंवरलाल गिलाण, यशोदा माटोलिया, नवरतन पुरोहित, महेश जोशी, मनीष दाधीच सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।