निजी शिक्षण संघ की बैठक आयोजित

निजी शिक्षण संस्थान संघ शिक्षा परिवार की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष दाऊद काजी की अध्यक्षता में बाल भारती विद्यापीठ में आयोजित हुई। बैठक में नवीन फीस एक्ट, फीस कमेटी आरटीई, ईएसआई, ईपीएफ, ऑडिट रिपोर्ट, समिति के चुनाव एवं नवीनीकरण व स्कूल संचालन में आने वाली व्यक्तिगत समस्याओं व नवीन सत्र की कार्य योजना पर चर्चा की गई। जिला प्रभारी मनोज मितल ने बताया कि बिना मान्यता संचालित हो रहे स्कूलों एवं कोचिंग संस्थाओं की राज्य सरकार से शिकायत कर नियमानुसार कार्यवाही करवाने का निर्णय लिया गया।

इसके लिए मा. दाऊद अली काजी, रामनिवास गुर्जर, महिपाल यादव, शिवपालाराम गोदारा व लादूसिंह राव आदि की पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जो शिकायत का सत्यापन कर राज्य सरकार से समाधान करवायेगी। ऐसी संस्थाओं की जिला कलेक्टर को सूची पेश की जायेगी तथा नियमित विद्यार्थियों को शपथ पत्र के आधार पर प्रवेश देेने संस्थाओं के विरूद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। संघ ने अभिभावकों से अपने नौनिहालों का प्रवेश करवाने से पहले संस्था की मान्यता जांच लेने का आग्रह किया है। बैठक में भागीरथमल पचार सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here