
प्रतापमल बगडिय़ा चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता द्वारा कल रविवार को बगडिय़ा नोहरा में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर संयोजक पवन तोदी ने बताया कि शिविर में नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डा. महेश महला, दंत रोग विशेषज्ञ डा. वीणा रांकावत व डा. दिव्या पेण्डसे रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श देंगे। तोदी ने बताया कि शिविर में रोगियों को नि:शुल्क दवाई भी दी जायेगी। तोदी ने बताया कि डा. मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता एवं उपखण्ड अधिकारी अभिलाषा चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित शिविर के विशिष्ट अतिथि एएसपी योगेन्द्र फौजदार एवं सभापति हाजी सिकन्दर अली खिलजी होंगे। शिविर को सफल बनाने में एड. निरंजन सोनी, महावीर बगडिय़ा, प्रकाश सोनी, प्रदीप तोदी, प्रेम जोशी, जंवरी बगडिय़ा, महेन्द्र सेठिया आदि जुटे हुए हैं।