ठरड़ा गांव में भगवान शिव मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ रविवार को विशाल भगवा कलश यात्रा के साथ हुआ। वेंकटेश्वर मंदिर में आचार्य पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित वाराणसी ने कलश पूजन करवाया। पूजन के बाद यात्रा सुबह सवा आठ बजे संयोजक प्रियंका चोटिया व विकास चोटिया के सौजन्य एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सहयोग से हाथी घोड़े ऊंट रथ समेत शाही लवाजमे और जीवंत झांकियों के साथ यात्रा शुरू हुई। रथ में विराजित सनवाली लक्ष्मणगढ़ के शांतिनाथ महाराज, अमृत नाथ आश्रम फतेहपुर के विकासनाथ महाराज ,कानपुरी महाराज मांडेता, वल्र्ड ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा खाटूश्यामजी, विक्रम नाथ महाराज के पावन सान्निध्य में आगे महिलाएं भगवा झंडा और बच्चे तिरंगा झंडा हाथों में लहराते हुए चल रहे थे। पीछे तकरीबन एक हजार महिलाएं सिर पर कलश लेकर मंगल गीत गाती हुई गाजे बाजे के साथ चल रही थी। शोभायात्रा में देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवां, विधायक खेमाराम मेघवाल, पूर्व शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, समेत अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए। शाम को 4:00 बजे कथा के बाद रात्रि 8:00 बजे कोलकाता से आए प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रामलीला का सुंदर मंचन दिखाया गया।
सजे तोरणद्वार ,हुई पुष्प वर्षा
5 किलोमीटर की कलश यात्रा स्टेशन रोड, घंटाघर, बगडिय़ा मंदिर, नाथो तालाब , एसडीएस कॉलेज होते हुए समारोह स्थल ठरड़ा धाम पहुंची। शोभायात्रा का स्टेशन रोड़ पर चौधरी चरण सिंह विकास समिति के छोटू खिचड़, रूपाराम गुलेरिया, भोमाराम बिजारणियां सहित जाट समाज के लोगो द्वारा स्वागत किया । इसी प्रकार सेन मंदिर के पास सैन समाज द्वारा के पास सेन समाज के लोगों ने भयंकर गर्मी के चलते कलश यात्रा में शामिल महिलाओं पुरुष और बच्चों को जूस, नींबू पानी, आइसक्रीम, पेयजल आदि पिलाकर मनुहार की और पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। बाजार में भी व्यापारियों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया।
संतो के साथ ही देवस्थान मंत्री का स्वागत : आयोजन स्थल पर पहुंचे राजस्थान सरकार के देव स्थान मंत्री राजकुमार रिणवा, फतेहपुर के विकासनाथ जी महाराज, शांतिनाथ जी महाराज, माण्डेता के कानपुरी जी महाराज, रतनगढ़ के देवादास जी महाराज एवं कथा वाचक राधेश्याम शास्त्री सहित सभी संतों का श्री शिवालय मंदिर सेवा ट्रस्ट ठरड़ा सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
यह रहे उपस्थित : शोभायात्रा में कांग्रेस नेता राधेश्याम अग्रवाल,उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, भाजपा नेता प्रहलाद जाखड़, नगरपरिषद प्रतिपक्ष नेता बुद्धिप्रकाश सोनी, धर्मेन्द्र किलका, पवन दादलिका, नरेन्द्र भाटी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, रिछपाल बिजारणियां, विजय चौहान, बजरंग सोमानी, निर्मल सराफ, सम्पत पथानियां, दिनेश तंवर, एल.एन बागड़ा, घीसुलाल बागड़ा, महावीर बगडिय़ा, रामवतार मंगलहारा, बुद्धिप्रकाश सोनी, प्रहलाद जाखड़, रिछपाल बिजारिणयां, मनोज दाधीच, विजय माटोलिया, माणकचंद सराफ , सुभाष बेदी, सूर्यप्रकाश मावतवाल, यशोदा माटोलिया, राजकुमार नवहाल, वेंकटेश बोचीवाल, अरविन्द बोचीवाल, विष्णुदत त्रिवेदी, बाबूलाल काछवाल सहित शहर के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।