अवैद्य मोबाइल टावरों पर कार्यवाही करने की मांग

मरूदेश संस्थान अध्यक्ष डा. घनश्यामनाथ कच्छावा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं स्वायत शासन विभाग को अलग-अलग पत्र लिखकर प्रदेश में अवैद्य मोबाइल टावर पर कार्यवाही करने की मांग की। कच्छावा ने पत्र में लिखा है कि शहर में पचास से अधिक टावर लगे हुए हैं, जिनमें से कुछ टावरों की ही अधिकृत स्वीकृति जारी हुई है, बाकी बिना स्वीकृति के ही चालू है। जिससे परिषद को करोड़ों रूपयें की राजस्व हानि हो रही है, साथ ही पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। पत्र में लिखा है कि परिषद में 2010 की उपविधि लागू करने के बाद 2012 उपविधि अभी तक लागू नहीं करने से तकनीकी सुधार भी नहीं हो पा रहा है। कच्छावा ने पत्र में उच्च न्यायालय के आदेशों की मोबाइल कम्पनियां पालना नहीं कर रही है। पत्र में मोबाइल टावर लगाने के लिए भवन निर्माण स्वीकृति नहीं लेने और भू रूपान्तरण नहीं करवाने की शिकायत करते हुए रेडीयशन के खतरे के बारे में भी बताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here