वार्ड 35 से 40 के वाशिन्दों ने उपखण्ड अधिकारी अभिलाषा चौधरी को एक ज्ञापन देकर वार्ड में हो रही अवैद्य शराब की ब्रिकी को बन्द करवाने की मांग की है। वार्डवासियों ने ज्ञापन में लिखा है कि अनुसूचित जाति के वार्डो में अवैद्य शराब की बिक्री के बारे में प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बाद भी वार्ड से शराब की बिक्री बन्द नही हो पाई है। ज्ञापन में बताया गया है कि वार्ड में शराब बेचने के लिए मना करने पर शराब माफिया झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देते है। उपखण्ड अधिकारी ने थानाधिकारी को जाँच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए है। ज्ञापन में कमल मेहतर, पृथ्वीराज, सुशील, विश्वनाथ, मिलाप, बजरंग,भागीरथ, राहुल, शशीकांत, गुलाब, राजकुमार, विनोद, मुरली सहित वार्डवासियों के हस्ताक्षर है।