राजकीय बगडिय़ा अस्पताल में प्याऊ का उद्घाटन

संजीवनी सेवा-संस्थान द्वारा राजकीय बगडिय़ा अस्पताल में संजीवनी सेवा संस्थान की ओर से आज प्याऊ लगाई गई। प्याऊ का उद्घाटन पीएमओ डॉ. एन.के. प्रधान ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर डॉ. प्रधान ने कहा कि मानवता की सेवा से बढक़र दूसरा कोई धर्म नहीं है। कार्यक्रम में डॉ. दिलीप सोनी, डॉ. साधना प्रधान, कमला डोसी, कुंदनमल स्वामी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। इससे पूर्व गत दिवस को निर्जला एकादशी के अवसर पर स्टेशन रोड़ पर स्थित शिव मंदिर व सरकारी अस्पताल में आम-जनता को शीतल पेय पिलाया गया।

संस्थान की महामंत्री डॉ. साधना प्रधान ने बताया कि संस्थान द्वारा लगभग 6 हज़ार गिलास शर्बत वितरित किया गया। इस मौके पर डॉ. दिलीप सोनी, संस्थान अध्यक्षा सुश्री कमला जी डोसी, उपाध्यक्षा चन्द्रप्रभा सोनी उपस्थित रहे। भीषण गर्मी के बावजूद संस्थान की सदस्यों ने सेवा-कर्म में तन-मन से अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर सुशीला क्याल, संतोष शर्मा, कमला पारीक, कृ्ष्णा पारीक, बब्बू देवी सेठिया, प्रगति क्याल, सुशीला भामा, ललिता कुमावत,मंजू अरोड़ा, प्रभा राठी, ईशा बागरेचा, ज्योति कच्छावा एवं सुनीता रावतानी, कुंदनमल स्वामी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here